महोबा, नवम्बर 24 -- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के बाद घायल कार चालक की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ता में मौत हो गई है। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दो पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक बीआरसी कर्मी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। रविवार को झांसी मिर्जापुर राजमार्ग पठारी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार 25 वर्षीय पुष्पेंद्र की मौत हो गई थी जबकि मृतक के चाचा 35 वर्षीय दयाराम, कार चालक दीपेंद्र उर्फदीपू पुत्र स्व हरीबाबू और अजय घायल हो गए थे। कार चालक दीपेंद्र और दयाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था जहां से दीपेंद्र की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। परिजन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे मगर रास्ता में घायल ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दीपेंद्र बीआरसी में चतुर्थ...