गंगापार, फरवरी 25 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रद्धालुओं के कार से हुई टक्कर में घायल ई रिक्शा चालक की इलाज के दौरान अस्पताल में 19वें दिन मौत हो गई। सोमवार देर रात शव घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। बतादें कि 19 दिन पूर्व प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ जा रही एक क्रेटा कार उरुवा बाजार में ई रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई रिक्शा में सवार चालक अनिल पटेल निवासी उरुवा तथा उसमें सवार यात्री फुलवंती देवी पत्नी रामनारायण, राजकली पत्नी लाल जी तथा चमेला देवी पत्नी जवाहरलाल निवासी गण अमिलिया कलां बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजवाया। जहां पर सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन इलाज के दौरान ई रिक्शा चालककी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया। जिला ...