हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी गांव में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों का हालचाल जानने के लिए मंगलवार को सांसद अजय भटट सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार को सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने परिजनों से घायलों को अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, दवाई आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा घायलों के उपचार का व्यय सरकार द्वारा उठाया जाएगा। भट्ट ने घायलों को उपचार के साथ ही हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएस को दिए। इस दौरान भट्ट ने मृतकों व घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बताया गया कि वर्तमान में चिकित्सालय में 5 घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नवीन भट्ट, रंजन बर...