मिर्जापुर, मई 26 -- अदलहाट। क्षेत्र के कौड़िया कला गांव के पास शनिवार की राष्ट्रीय पक्षी मोर घायलावस्था में पड़ा मिला। पैर में चोट थी। ग्रामीणों ने चारा पानी कराकर जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए रातभर रखवाली की। ग्रामीणों का आरोप हैकि सूचना के बावजूद रविवार की शाम तक वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। ग्रामीण संतोष सिंह पटेल, शोविंद भाई पटेल, अंबिका चौहान, रितेश ने इसे देश का अपमान बताया। कहाकि हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर है। वन विभाग की यह जिम्मेदारी हैकि वह उसे अपने संरक्षण में रखें। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। वह मौके पर पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...