मिर्जापुर, मई 29 -- राजगढ़। मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में गुरुवार सुबह लगभग छह बजे लहूलुहान अचेतावस्था में किशोर पाया गया। परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। किशोर के सिर पर धारदार हथियार के और गला दबाने के निशान दिखाई दिए। मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मटिहानी गांव निवासी बाबूलाल ने बताया उनका 17 वर्षीय पुत्र रोहित बुधवार की रात बारात में रोड लाइट का गमला उठाने के लिए गांव के अन्य मजदूरों के साथ सेमरी गया था। गुरुवार सुबह घर से लगभग छह मीटर दूर गांव में लहूलुहान घायल अवस्था में अचेत पड़ा हुआ था। घायल किशोर के देख गांव के लोग किशोर के पिता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे किशोर के पिता बाबूलाल किशोर को सामुदायिक स्वास्...