झांसी, नवम्बर 15 -- यहां क्षमता से अधिक धान से लदा ट्रैक्टर खाली करते वक्त हवा में झूल गया। लोगों की मशक्कत से किसी तरह उसके वजन को कम किया गया। वहीं किसान बाल-बाल बच गया। मध्यप्रदेश के दतिया में पण्डोखर कस्बा निवासी सतीश गुर्जर, मोंठ गल्ला मंडी में धान की फसल बेचने आये थे। फसल बेचने के बाद व्यापारी की आड़त पर ट्राली खाली कर रहा था। किसान ने जैसे ही ट्राली उठाई अचानक ट्रैक्टर के पिछले पहिये भी हवा में उठ गए। ये देखते ही किसानों में भगदड़ मच गई। किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...