पूर्णिया, नवम्बर 9 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत राजघाट गरेल गांव से एक नाबालिग लड़की के अचानक लापता हो गई। लड़की के पिता ने इस संबंध में मीरगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लड़की के पिता ने बताया कि बीते 5 नवंबर को उनकी बेटी नीतीश कुमार के खेत में धान काटने गई थी। दोपहर करीब 2:15 बजे उसने नीतीश कुमार की पत्नी से कहा कि वह बाथरूम जा रही है, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शाम तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं मिल सका। इस संबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...