कौशाम्बी, जून 10 -- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा के एक किसान की मूली की फसल घातक रसायन डालकर बर्बाद कर दी गई। फसल नष्ट होने से किसान को भारी नुकसान हुआ है। किसान ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। गोविंदपुर तेवारा गांव निवासी वीर सिंह कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने अपने दस बिस्वा खेत में मूली की फसल लगा रखी थी। फसल तैयार थी। मंगलवार की सुबह वह मूली उखाड़ने के लिए मजदूर लेकर पहुंचा तो खेत की हालत देख उसके होश उड़ गए। मूली की पत्तियां पूरी तरह झुलस गई थीं और जमीन के नीचे गड़ी मूली पूरी तरह से काली हो चुकी थी। वीर सिंह का आरोप है कि किसी ने फसल में घातक रसायन डाला है, जिससे फसल बर्बाद हुई है। किसान के मुताबिक करीब 70 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। अराजकतत्व क...