पिथौरागढ़, मार्च 18 -- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पाण्डे ने घाट सड़क पर कई जगह पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों से अनहोनी की आशंका जताते हुए एनएच से उसे ठीक करने की मांग की है। कहा है कि पहले भी उन्होंने घाट में जिस स्थान पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने का मामला उठाया था उसे आज तक ठीक नहीं किया गया है। कहा कि इस एनएच में रोज भारी संख्या में यात्री वाहनों से आवाजाही करते हैं। एनएच की लापरवाही आम जन पर कभी भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने शीघ्र इस एनएच की दशा सुधारे जाने की मांग की है। कहा है कि ऐसा नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...