अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। छठ महापर्व पर टीका राम मंदिर की बगीची और रेलवे कॉलोनी का पार्क जगमगा उठा। दोनों जगह पवित्र नदी के घाट का अनुभव हुआ। छठ करने वाली व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। छठ मैया को भोग-प्रसाद लगाया। महिलाएं आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत को पूरा करेंगी। सोमवार की सुबह से महिलाओं ने शाम की पूजा की तैयारी की। शाम को बांस की टोकरी में फल, ठेकुआ, चावल के लड्डू, पूजा की सामग्री से सजाया गया। व्रती महिलाएं शाम को टोकरी में सभी सामान लेकर डूबते सूर्य की अराधना करने पहुंची। सभी ने सिंदूर धारण कर पूजा की शुरुआत की। टीकाराम मंदिर में बगीची को पहले ही पूजा के लिए तैयार कराया गया था। पानी भरा गया, जिसमें महिलाएं खड़े होकर सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया। रेलवे कॉलोनी ...