वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से अस्सी घाट पर सोमवार को हुई घाट संध्या में युवा कलाकार दक्षा सिंह ने भरतनाट्यम की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। नृत्य का शुभारंभ अपने गुरु प्रो. प्रेमचंद होम्बल द्वारा रचित गणेश पुष्पांजलि से किया। इसके बाद अलारिपु, जतिस्वरम आदि पेश किए। कलाकार को प्रमाण पत्र डॉ. माला होम्बल ने प्रदान किया। संचालन सीमा केशरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...