वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी। काशी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में गुरुवार को भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया गया। हाथों में तिरंगा लेकर मां गंगा की आरती में श्रद्धालु शामिल हुए। गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली मां गंगा की दैनिक आरती में मौजूद हजारों लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हर्ष व्यक्त किया। 1001 दीपों से जय हिंद लिख भारतीय सेना की बहादुरी को सम्मान दिया गया। भारत माता की जय, वंदेमातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं। यह परिकल्पना अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,आशीष तिवारी, हनुमान यादव की रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...