पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा में तीन दिवसीय छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। बीते सोमवार को दोपहर बाद नगर एवं प्रखंड के विभिन्न घाटों पर व्रतियों का डाला व सूप लेकर जाने का शिलशिला शुरू हो गया। कई व्रती दंड प्रणाम देकर घाट तक पहुंचे। विधिसंवत सोमवार की संध्या अस्ताचलगार्मी सूर्य व मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ कसबा में छठ पूजा संपन्न हो गया। गढ़बनैली स्थित छठ घाट पर भाजपा नेता राजेश यादव ने भगवान भाष्कर को अर्ध्य देते हुए कसबा विधानसभा क्षेत्र वासियों के कल्याण की कामना की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर छठ घाट दोगच्छी नहर पर सेविका के द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता के माध्यम से योग्य मतदाताओं को वोट के महत्व को समझा रही थी। छठ पूजा को लेकर मदारघाट, स्टेशन मुहल्ला, कुल्लाखास, शांतिनगर...