हरिद्वार, जून 27 -- कनखल क्षेत्र में गुरुकुल विश्वविद्यालय के सामने घाट पर दोस्तों के साथ बैठे एक युवक पर कुछ लोगों ने नाम पूछकर हमला कर दिया गया। लाठी डंडों से उसे बुरी तरह पीटा गया। ये मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मुइब निवासी मोहल्ला कैतवाड़ा, ज्वालापुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्तों सावेज और शाहिद के साथ गुरुकुल के सामने घाट पर बैठा था। इसी दौरान 10 से 15 युवक वहां पहुंचे और तीनों से उनका नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने अपना नाम बताया, आरोप है कि सभी युवक भड़क उठे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने लाठी, डंडों और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। हमले में मुइब गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...