हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार। भगत सिंह घाट पर नहाने गए युवक की बाइक कुछ ही मिनटों में चोरी हो गई। युवक ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक विकास कॉलोनी, यमुना पैलेस के पास निवासी अरुण कश्यप ने शिकायत कर बताया कि घटना 19 अप्रैल की है, जब वह अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक से प्रेमनगर घाट के पास स्थित भगत सिंह घाट पर नहाने गया था। करीब 2:20 बजे लौटकर आया, तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...