वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी। मानसरोवर घाट (भेलूपुर) पर गुरुवार देर रात दक्षिण भारतीय दंपति का शव मिला। आशंका है कि जहरीला पदार्थ खाकर दोनों ने सुसाइड किया है। दंपति के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर इनकी पहचान आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी निवासी 65 वर्षीय वी. गंगाराव, 60 वर्षीय वी. अप्पायम्मा के रूप में हुई। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि मौके से पानी की खुली बोतल मिली है। एक मोबाइल फोन मिला है। फोन देखने पर लगा कि दोनों ने अपने पोते को कई बार कॉल किया। उधर से भी कई बार फोन आया है लेकिन बात नहीं हो सकी है। वेस्ट गोदावरी पुलिस और इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों भेलूपुर में ही तेलुगु आश्रम में रुके थे। देखने से आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...