पिथौरागढ़, अगस्त 17 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। टनकपुर से पिथौरागढ़ आ रही एक टैक्सी कार पर रविवार को घाट के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर गए। इसमें कार चालक घायल हो गया। पुलिस ने चालक का प्राथमिक उपचार किया और पिथौरागढ़ भेज दिया। वाहन में सवार अन्य चार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। रविवार सुबह पांच लोग एक टैक्सी कार में सवार होकर टनकपुर से पिथौरागढ़ आ रहे थे। वाहन संख्या यूके 05 टीए 4021 में घाट के समीप अचानक बोल्डर गिर गए। वाहन के शीशे में लगातार बोल्डर गिरने के बाद कार में सवार लोग आनन फानन में बाहर निकले। पत्थर गिरने से वाहन चालक ललित सिंह को हल्की चोट आ गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया। चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र सोराडी ने बताया कि वाहन में सवार अन्य चार लोग सुरक्षित हैं। चालक को हल्की चोट आ गई थी। कार सवार...