रिषिकेष, अक्टूबर 21 -- नगर निगम ने छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार शाम मेयर और नगर आयुक्त ने त्रिवेणीघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट से मलबा हटाने के साथ ही जलधारा घाट की तरफ मोड़ने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। मंगलवार को मेयर शंभू पासवान, नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, सिंचाई विभाग, पुलिस के अधिकारियों के साथ त्रिवेणीघाट पहुंचे। जहां उन्होंने घाट पर जमा मलबा हटाने के साथ गंगा जलस्तर घटने के बाद तट से दूर हो रही गंगा की जलधारा को घाट की तरफ मोड़ने को कहा, ताकि घाट पर गंगा की जलधारा बह सके। उन्होंने छठपर्व के लिए पुलिस को ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा। ताकि घाट पर जाम की समस्या न बने। आयुक्त ने ऊर्जा निगम एवं निगम के अधिकारियों को घाट पर बिजली की व्यवस्था के साथ गंगातटों के समतलीकरण के भी निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने ...