पिथौरागढ़, दिसम्बर 27 -- पिथौरागढ़-घाट एनएच में शुक्रवार रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार में दो लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने घायलों को घर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक नगर के सरस्वती विहार निवासी किशन धामी (52) पुत्र कुंवर सिंह धामी व तिकरी निवासी प्रकाश चन्द (48) पुत्र कल्याण चंद बीते रोज शुक्रवार को कार संख्या यूके 05डी 9786 में सवार होकर हल्द्वानी से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। रात दस बजे के करीब धमौड़ के समीप एकाएक कार अनियंत्रित हुई और करीब 60से 70मीटर दूर खाई में जा पहुंची। शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती घायल किशन ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने अपने साथी भूपेन्द्र सिंह को कॉल किया और घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद भूपेंद्र अन्य लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पह...