भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर। इस वर्ष सावन माह के अंतिम दिन यानी पूर्णिमा को लेकर शनिवार को हजारों कांवरियां बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुए। इस दौरान काफी संख्या में कांवरियों ने शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंच कर जल भरा। इसको लेकर नगर निगम की ओर से तैयारी की गई थी। नगर निगम की ओर से एसएम कॉलेज घाट, बाबा बूढ़ानाथ घाट और पुल घाट पर नगर निगम की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया था। इधर घाटों पर साफ-सफाई सहित ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव किया गया था। वहीं गंगा नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर पानी में बैरिकेडिंग के इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...