प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज। कार्तिक मास का बुधवार से प्रारंभ हो गया है। अब स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से पूरे मास घाटों पर मां यमुना और गंगा मैया की आरती उतारी जाएगी और दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यमुना आरती समिति ने वोट क्लब के बगल में स्थित कालीघाट पर यमुना आरती और दीपदान करने का निर्णय लिया है तो कार्तिक महोत्सव आयोजन समिति की ओर से पांच नवंबर तक बलुआघाट बारादरी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिति के सचिव शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि एक-दो दिनों में बारादरी पर आयोजित होने वाले कार्तिक मेले के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...