गंगापार, फरवरी 12 -- क्षेत्र के लीलापुर, धोकरी, लक्षागृह गंगा घाटों सहित आधा दर्जन गंगा घाटों पर माघी पूर्णिमा के मौके पर भारी भीड़ रही।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद हर हर गंगे के नारे लगाने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। माघी पूर्णिमा के पावन मौके पर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब दिखा।श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।श्रद्धालुओं के हर हर गंगे, जय गंगा मईया के गगनभेदी जयकारे से गंगा का पावन तट गूंज उठा। हिंदू धर्म में माघी पूर्णिमा अत्यंत शुभ तिथि मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु गंगाजल में नि...