उत्तरकाशी, मई 19 -- उत्तरकाशी। देवीधार मोक्ष डुंडा और इंद्रावती मोक्ष घाट जोशियाड़ा की स्थिति में सुधार की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को एडीएम को ज्ञापन दिया। जनप्रतिनिधियों ने नमामि गंगे योजना के तहत घाटों के निर्माण की मांग रखी। बीसूका क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व भाजपा जिला महामंत्री विजय बहादुर सिंह रावत ने बताया कि उक्त घाटों की स्थिति कई्र वर्षों से दयनीय है। इन घाटों का सौंदर्यीकरण जरूरी है ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में बलवीर, खुशपाल परमार, नरेश रावत व चतर सिंह राणा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...