फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। दोआबा से उरई की बस का संचालन शुरू किया गया लेकिन पर्याप्त मात्रा में लोड फैक्टर न होने के कारण इस बस को बंद कर दिया गया। जबकि कन्नौज के लिए दिल्ली जाने वाली बस का आवागमन करवाया जा रहा है। उरई की सेवा न होने के कारण यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। रोडवेज की बसों का संचालन लखनऊ, सहित बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज आदि के लिए कराया जाता है। पूर्व में उरई के लिए बस का संचालन शुरू कराया गया था। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि पुखरायां जाने वाली बस का रूट बढ़ाकर उरई तक संचालित कराई जा रही थी। लंबे समय तक बस का संचालन कराए जाने के दौरान पर्याप्त लोड फैक्टर न आने के कारण करीब दो माह पूर्व इस सेवा को बंद करवा दिया गया। जिससे रोडवेज को होने वाले घाटे को रोका जा सके। वहीं दिल्ली जाने वाली बस का ...