घाटशिला, जनवरी 14 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला फ्लावर शो एवं झारखंड उदय कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 जनवरी 2026 को आठवें घाटशिला फ्लावर शो का आयोजन स्पोर्ट्स क्लब मैदान में मऊभंडार में होगा। इस संबंध में शनिवार को मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह, किडजी एलिमेंट्री स्कूल घाटशिला की संस्थापिका रश्मि सिंह, शिक्षक उत्तम दास, सौरभ ठाकुर और आर्किटेक्चर विनीत झुनझुनवाला ने दी। इस संबंध में फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि एक छोटी सी शुरुआत फ्लावर शो के माध्यम से हुई थी जो आज एक वृहद रूप ले चुका है ,उन्होंने कहा कि फ्लावर शो के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य प्रकृति से प्रेम को बढ़ाना है और उसके साथ जोड़ना है। उन्होंने ...