गढ़वा, नवम्बर 15 -- बंशीधर नगर। झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव ने घाटशिला उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह जनविश्वास और जनता के समर्थन की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनहित में लगातार काम किया है। उसका परिणाम अब चुनावी जीत के रूप में सामने आ रहा है। विधायक ने कहा कि जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर झामुमो को मजबूत संदेश दिया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जीत से संगठन और अधिक मजबूती के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...