घाटशिला, मार्च 6 -- घाटशिला। होली एवं बाहा पर्व को लेकर गुरुवार को संध्या पांच बजे घाटशिला थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन घाटशिला थाना में किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने कहा कि इस बैठक में होली और बाहा पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक में एसडीओ सुनील चन्द्र, आईपीएस प्रशिक्षु ऋषभ त्रिवेदी, बीडीओ यूनिका शर्मा, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर समेत शांति समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...