घाटशिला, मार्च 13 -- घाटशिला। घाटशिला कॉलेज में शिक्षक संघ द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने अपने मुख्य संबोधन में कहा कि होली प्रेम और सद्भावना का पर्व है, जो समानता का संदेश देती है। इस पर्व में रंग एवं अबीर खूब खेलें। परंतु अपने स्वास्थ्य के साथ सामाजिक सौहार्द का पूरा ध्यान जरूर रखें। जल संरक्षण भी आवश्यक है। यथासंभव प्रयास करें कि कम से कम जल का दुरुपयोग हो। प्राचार्य डॉ चौधरी ने अपने संबोधन में घाटशिला कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से अपील किया कि दो पहिए वाहन चलाते समय वे हेलमेट जरूर पहनें। हेलमेट पहनने से अपनी खुद की जान की सुरक्षा होती है। अधिकतर युवा वर्ग के लोग दो पहिए वाहन में बगैर हेलमेट का घर से निकलते हैं। ऐसी स्थिति में माता-पिता का भी दायित्व बनता है कि वे अपने बच्च...