घाटशिला, अप्रैल 7 -- घाटशिला। पर्यावरण मित्र के पौधरोपण अभियान के तहत घाटशिला महाविद्यालय परिसर में फूलदार और फलदार पौधे लगाए गए और पहले से लगे पौधों की सिंचाई और साफ-सफाई की गई। मुख्य रूप से मोरिंगा की 5 डालियां परिसर में लगाई गई और उसे सुरक्षित किया गया। पर्यावरण मित्र समूह ने कहा कि मूनगा का औषधीय गुण सर्वविदित है। उसके पत्ते, फूल, फल सभी बहुत गुणकारी हैं। यह पौधा बहुत कम समय में तैयार हो जाता है और जगह भी कम लेता है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा इसका रोपण किया जाए। अभियान में प्रताप कुमार अधिकारी, डॉ. संदीप चंद्रा, इंदल पासवान और विद्युत कालिंदी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...