घाटशिला, फरवरी 16 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर निवासी एक हिन्दी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय (51) का शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना के संबंध में उनके बड़े भाई शिक्षक विजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की शाम हर दिन की तरह शाम करीब 9 बजे घर आया तथा अपने कमरे में सो गये। सुबह देर तक नहीं जागने पर उन्हें उठाने का प्रयास किया गया। जब नहीं उठे तो एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अपने पीछे पत्नी बंदना पाठक पांडेय, पुत्र 9 वर्षीय दिव्यांश पांडेय, भाभी मालती पांडेय, बहन इंदु पांडेय,छोटा भाई संजय पांडेय छोड़ गए हैं। भतीजा बोधि सत्व कीर्ति ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में मंत्री रामदास सोरेन, एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ युनिका शर्मा, अंचलाधिकारी निशांत अंबर...