लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में 660 मेगावॉट का इजाफा हुआ है। मंगलवार को घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना में 660 मेगावॉट की दूसरी इकाई से भी वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया गया है। अब इस प्लांट की कुल क्षमता 1320 मेगावॉट हो गई है। यह परियोजना राज्य विद्युत उत्पादन निगम और भारत सरकार की कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को एक नई दिशा देगी। हाल के वर्षों में राज्य के तापीय उत्पादन में 5,280 मेगावॉट की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश की स्वयं की ऊर्जा उपलब्धि लगभग दोगुनी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...