वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिसमस की भीड़ के कारण गुरुवार को शाम से लेकर रात तक घाट जाने वाले मार्ग से लेकर गलियां तक ठसा-ठस भीड़ से पटी रही। पैदल लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस लगानी पड़ी। लाउड हेलर के साथ सड़क पर उतरी पुलिस लोगों से सुरक्षित बाहर निकलने की अपील करती रही। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भीड़ उमड़ी थी। घाट पर बैठने की जगह नहीं थी। आरती खत्म होने के बाद भीड़ दशाश्वमेध से गोदौलिया की ओर निकली तो सड़क पर पैदल लोगों का चलना मुश्किल था। शाम होने के कारण घाट से आने वाली भीड़ और गोदौलिया, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वालों की भीड़ अलग थी। इस दौरान किसी तरह लोग निकलते रहे। उधर, अस्सी-शिवाला घाट पर जाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी तो पुलिस को घाट वाले मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित करना पड़ा। पैदल लोगों ...