सिमडेगा, जून 19 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। तेज बारिश हुई तो जलडेगा-ओड़गा के बीच में स्थित घाघ नदी में बने पुल के उपर से बारिश का पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगेगा। इससे प्रखंड मुख्यालय से ओड़गा सहित टांटी, कुटुंगिया, परबा, लमडेगा पंचायत के सैंकड़ों गांव का संपर्क एक बार फिर से टूट जाएगा। घाघ नदी में बने पुल की उंच्चाई कम होने के कारण कई बार लोग बरसात के दिनों में धोखा खा चुके हैं। लोग जरुरी काम से प्रखंड मुख्यालय आए रहते हैं। इसी बीच तेज बारिश होने की वजह से पुल के उपर से पानी बहना शुरु हो जाता है। इसके बाद से पुल पर से आवागमण पुरी तरह से ठप हो जाती है। पुल पर से आवागमण ठप होने के बाद लोगों को भारी परेशानी होती है। एक तो प्रखंड मुख्यालय में ठहरने के लिए कोई लॉज अथवा होटल भी नहीं है। ऐसे में लोगों का रात गुजारना काफी मुश्किल हो जाती है। पुल में ओवर...