गुमला, मई 6 -- घाघरा। घाघरा साप्ताहिक हाट में चोर-उच्चकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खरीदारी के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी लापरवाही बरते, तो उसकी मोबाइल पलक झपकते ही गायब हो जाती है। चोरी की घटनाएं केवल हाट तक सीमित नहीं हैं। यज्ञ बगीचा इलाके में खड़े बॉक्साइट ट्रकों को भी चोरों ने निशाना बनाया है। ट्रकों के गेट का लॉक तोड़कर चोर बैट्री, घाना और साबल जैसे औजार उड़ा ले जा रहे हैं।हाल के दिनों में दो लोगों ने मोबाइल चोरी और ट्रक से सामान चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने हाट में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...