गुमला, फरवरी 21 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा पुलिस ने मसरिया बांध स्थित हनुमान मंदिर के पास से दो युवकों को अवैध हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हालमाटी निवासी विनोद उरांव और उदय उरांव के रूप में हुई है।थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि दो युवक हथियार के साथ देखे गए हैं और लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके पर दोनों युवक संदिग्ध गतिविधियां कर रहे थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विनोद और उदय बताया। तलाशी के दौरान विनोद उरांव की कमर से स्टील जैसी धातु से बना एक देशी कट्टा और उसके पास से 9एमएम की दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आई और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।छा...