गुमला, नवम्बर 12 -- घाघरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में पशुपालन विभाग की ओर से बुधवार को सात लाभुकों के बीच बकरा-बकरी यूनिट का वितरण किया गया। प्रखंड प्रमुख सविता देवी और पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सीमा एक्का ने संयुक्त रूप से लाभुकों को यूनिट सौंपी।कार्यक्रम के तहत प्रत्येक लाभुक को एक बकरा और चार बकरी प्रदान की गई, ताकि वे पशुपालन के माध्यम से आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों को पशुओं की देखभाल, नियमित टीकाकरण और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...