गुमला, सितम्बर 8 -- घाघरा। थाना क्षेत्र के सरांगो पोखराटोली निवासी 15 वर्षीय छात्र बिकेश उरांव की मौत रविवार देर रात सांप के काटने से हो गई।परिजनों के अनुसार रात करीब 11 बजे सभी लोग भोजन कर घर में सो रहे थे। इसी दौरान बिकेश को सांप ने काट लिया। उसकी स्थिति बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में सदर अस्पताल गुमला में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...