गुमला, जुलाई 20 -- घाघरा। घाघरा थाना के समक्ष राष्ट्रीय उच्च पथ पर डीटीओ राकेश कुमार गोप और एमवीआई प्रदीप तिर्की की अगुवाई में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट,आवश्यक कागजात के बिना चल रहे बाईक और अन्य वाहनों की जांच की गई। सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामले में 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया,जबकि कई वाहन घाघरा थाना परिसर में जब्त कर रखे गए। रोड सेफ्टी काउंसलिंग के तहत सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रभास कुमार ने लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। मौके पर मंटू कुमार रवानी, प्रिंस कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...