गुमला, जुलाई 19 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव में शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 67 वर्षीय भैया राम उरांव की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार भैया राम खेत में मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान बारिश होने लगी। इसलिए वह मवेशियों के साथ घर लौट रहा था। तभी रास्ते में वज्रपात की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में साथ चल रही दो बकरियों की भी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...