गुमला, अप्रैल 25 -- घाघरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी कर्मी,छात्र और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 25 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि यह मानव जीवन को बचाने में मदद करता है। उन्होंने सभी से रक्तदान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और किसी के परिवार की खुशी लौटाई जा सकती है।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का, बीपीआरओ शंकर साहू, बीपीओ बेबी कुमारी, बीपीएम ज्ञानरंजन, आलोक कुमार, सृष्टि कुमारी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...