गुमला, जुलाई 26 -- घाघरा। घाघरा के कुगांव के 22वर्षीय अमन उरांव ने अपने ही घर में फांसी से झूलकर आत्महत्या कर ली। हांलाकि युवक के सुसाइड के पीछे की वजहों को खुलासा नहीं हो सका है। वहीं परिजनों की सूचना पर घाघरा पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर शाम से अमन अपने कमरे में था। बाद में वह चादर के सहारे कंडी से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पंसस श्रवण उरांव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...