गुमला, मई 7 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बीडीओ ने कार्यों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मजदूरों की संख्या बढ़ाएं। मनरेगा अंतर्गत जो आवास योजनाएं अभी तक ओनगोइंग नहीं हो पाई हैं। उन्हें शीघ्र सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। संबंधित रोजगार सेवक और मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर को इस कार्य में तेजी लाने को कहा गया। इसके अलावे जिन लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान हो चुका है। उनके आवासों में जल्द ढलाई कार्य शुरू कराने तथा प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में प्रखंड कर्मियों, पंचायत सचिवों ...