गुमला, दिसम्बर 12 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सेहल पंचायत अंतर्गत गुरियाडीह में शुक्रवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण की प्रगति जानी और तीसरी किश्त प्राप्त लाभुकों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने आम बागवानी, कूप निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय कर्मियों को योजनाओं में महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही लाभुकों का ई-केवाईसी समय पर कराने तथा गुणवत्ता के साथ कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी सहित...