गुमला, मार्च 12 -- घाघरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से छह लाभुकों के बीच 30 शूकर का वितरण किया गया। प्रमुख सविता देवी एवं पशुपालन पदाधिकारी सीमा एक्का ने चपका पंचायत के बहदुरा, दोदांग और घाघरा के लाभुकों को पांच-पांच शूकर प्रदान किए। इस अवसर पर सीमा एक्का ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का वितरण किया जा रहा है, जिससे किसान शूकर पालन कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...