गुमला, दिसम्बर 22 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के रन्हे स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित तीन दिनी न स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर राज्य प्रशिक्षक देवाशीष कुमार मिश्रा व जिला प्रशिक्षक अजित कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में विद्यालय के कक्षा द्वितीय से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्काउट-गाइड की मूल भावना,अनुशासन, देशभक्ति, सेवा और नेतृत्व क्षमता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आपदा प्रबंधन के अंतर्गत भूकंप,आग लगने, सड़क दुर्घटना सहित अन्य आपात स्थितियों में स्वयं की सुरक्षा व दूसरों की सहायता करने के व्यावहारिक तरीकों का अभ्यास कराया गया।तीन दिनों तक प्रतिदिन चार घंटे चले इस शिविर में शारीरिक व्यायाम, समूह गतिव...