गुमला, फरवरी 20 -- घाघरा। गुमला-लोहरदगा एनएच पर गम्हरिया के पास ब्रेजा कार पेड़ से टकरा गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गुमला निवासी सुनील अग्रवाल, सोनल अग्रवाल और श्रुति अग्रवाल शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद श्रुति अग्रवाल को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...