गुमला, जुलाई 26 -- घाघरा। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर बल रहा। प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत स्तर पर 12सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया। जिसमें पंचायत अध्यक्ष के अलावे दो उपाध्यक्ष व नौ महासचिव होगें। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों ने पंचायत के भ्रमण के साथ पार्टी को सशक्त बनाने में अपनी दायित्व निभाने का निर्देश दिया। बैठक में कृष्ण कुमार लोहरा,घुड़ा उरांव,बुधवा उरांव,दिलबहार अंसारी,फिरंगी उरांव,हरि उरांव,सौरभ मिंज सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...