घाटशिला, मार्च 13 -- चाकुलिया। चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत माटियाबांधी पंचायत के घाघरा के पास पहाड़ और जंगल में हुए अवैध खनन के मामले में वन विभाग ने वन अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया है। वन विभाग सूत्रों के मुताबिक धालभूमगढ़ प्रखंड के महिषाधारा गांव निवासी पालू टुडू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला वनरक्षी मुकेश गोराई के बयान पर दर्ज हुआ है। वन विभाग की टीम ने वहां जाकर जांच की थी। अवैध खनन के इस मामले में और भी कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। वन विभाग वैसे लोगों को चिह्नित कर मामला दर्ज करेगा। चाकुलिया वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को चिह्नित कर वन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इस मामले की छानबीन गहराई से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...