बहराइच, सितम्बर 2 -- महसी , संवाददाता । जिले के तीनों बैराजों से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने के साथ नदियों के जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे दोबारा बाढ़ आने संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। मंगलवार को महसी तहसील के कई तटवर्ती गांवों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घाघरा नदी के बाहर फैलने लगा है। जानकी नगर गांव में चार मकान नदी में समा गए। अब गांव में मात्र दो घर कटने को शेष रह गए हैं। वहीं कटान पीड़ितों की झोपड़ियों में बाढ़ का पानी भर गया है। कई जगह फसलें भी चपेट में आने लगी हैं। चार दिनों से नेपाली पहाड़ों पर हो रही भीषण बारिश से नदियां उफनाने लगी हैं। अचानक घाघरा का जलस्तर बढ़ने से जानकी नगर गांव के कटान पीड़ित गेंदा राम, कल्लू, दिनेश, लक्ष्मी , राम नरेश, विनोद, बालक राम, गोविंद सहित एक दर्जन लोगों के फूस के मकानों में पानी भर गया है। इन सभी ...