लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- ईसानगर क्षेत्र के सरैयां गांव के पास घाघरा नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना पाकर ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कोई पहचान न हो पाने के चलते पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। शुक्रवार को ईसानगर पुलिस को सूचना मिली कि सरैयां गांव के पास घाघरा नदी में कोई महिला की लाश देखी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से महिला के बाबत जानकारी हासिल की। स्थानीय लोगों से शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से चित्र और संदेश प्रसारित कर पहचान करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...